Breaking

सोमवार, 21 जुलाई 2025

महाराष्ट्र की राजनीति में फिर बड़ा मोड़, आदित्य ठाकरे और सीएम फडणवीस से सीक्रेट मीटिंग

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आ रही है । मुंबई में उद्धव ठाकरे के पुत्र और राजनेता आदित्य ठाकरे आज सोफिटेल होटल में सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात की खबर बाहर आते ही राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई। इन दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे की बताई जा रही है।गौरतलब है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के करीब 1 घंटे पहले ही आदित्य ठाकरे ने एक बयान दिया कि अब इंडिया गठबंधन में रहने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय हम सभी अंतिम समय तक सीट को लेकर लड़ते झगड़ते रहे जिससे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसकी वजह कांग्रेस थी।इससे पूर्व शनिवार को उद्धव ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दरमियान उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को एक किताब भेंट की जिसका शीर्षक है महाराष्ट्र में हिंदी पावर की आवश्यकता क्यों?दरअसल पर्दे के पीछे की कहानी यह है कि विधानसभा चुनाव होने के बाद एकनाथ शिंदे ने जिस कदर सीएम बनने के लिए कसरत शुरू की लेकिन अंतत वह सीएम नहीं बन सके। उन्हें डिप्टी सीएम से ही संतोष करना पड़ा। इस बात की चिंता देवेंद्र फडणवीस की दिमाग में हमेशा बनी रहती है। उसी कड़ी में यह सारी घटनाएं तेजी से घटित हो रही हैं। चाहे वह उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री से मिलना हो या शरद पवार और अजीत पवार की पार्टी के विलय की बात हो। महाराष्ट्र के पॉलिटिक्स में पर्दे के पीछे इस समय बहुत सारी चीज बहुत तेजी से चल रहे हैं बहरहाल जिस कदर महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स करवट ले रही है आने वाले दिनों में कुछ ना कुछ रोचक पॉलीटिकल डेवलपमेंट आप सभी को देखने को अवश्य मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments