Breaking

शनिवार, 19 जुलाई 2025

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा गठित समिति ने राजकीय फल पौधशाला का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा गठित समिति ने प्रयागराज के खुसरोबाग स्थित राजकीय फल पौधशाला का किया निरीक्षण

 प्रयागराज राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) द्वारा गठित निरीक्षण समिति ने प्रयागराज के खुसरोबाग स्थित राजकीय फल पौधशाला का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पौधशाला एक्रीडेशन (मान्यता) की प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया।निरीक्षण समिति में सम्मिलित विशेषज्ञ सदस्य डॉ शैलेंद्र राजन पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ डॉ मुकेश प्रेम मसीह के वी के इंचार्ज, नैनी प्रयागराज, डॉ एस के चौरसिया  डिप्टी डायरेक्टर, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, राजेन्द्र सिंह – सदस्य, एन एच बी, कृषि निदेशक, जयप्रकाश – तकनीकी सहायक, कृषि विभाग प्रयागराज एवं विजय किशोर सिंह  पौधशाला प्रभारी, खुसरो बाग प्रयागराज ने निरीक्षण के दौरान आम, अमरूद, आंवला आदि फलों की विभिन्न प्रजातियों का गहन निरीक्षण किया। पौधों की गुणवत्ता, रोग प्रतिरोधकता, मातृ वृक्षों की स्थिति और पौधशाला की संपूर्ण कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया गया।डॉ. शैलेंद्र राजन पूर्व निदेशक केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ ने अपने 40 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए न केवल निरीक्षण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि पौधशाला के कर्मचारियों एवं मालीगण को तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया। उन्होंने पौधशाला के कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे संतोषजनक बताया और भविष्य में गुणवत्ता युक्त पौध उत्पादन के लिए शुभकामनाएं दीं।इस निरीक्षण से राष्ट्रीय बागवानी विकास बोर्ड को नई दिशा मिलने की आशा है। पौधशाला की गुणवत्ता व पारदर्शिता को लेकर समिति संतुष्ट रही और एक्रीडेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments