विधायक योगेश वर्मा ने युवाओं को किया प्रेरित, 11 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति की सौगात
लखीमपुर खीरी :- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लखीमपुर में एक भव्य गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक योगेश वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और 3000 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित मॉडल्स, स्टॉल्स और तकनीकी नवाचारों की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम में 11 प्रशिक्षुओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके साथ ही जनपद के 03 उत्कृष्ट उद्यम प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें दीपक अग्रवाल, अनिमेश मिश्रा एवं जागदीश गुप्ता शामिल रहे।
गोष्ठी के दौरान पूर्व कौशल विकास प्रभारी एवं अनुभवी फोरमैन अनूप सिंह ने सैकड़ों युवाओं को कौशल विकास के महत्व पर जागरूक किया और सरकारी योजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।
इस दौरान आईटीआई के प्राचार्य पी.के. सैकवार, शुशोभित गंगवार, समाधान फाउंडेशन से अमित सिन्हा, डीआईसी से उज्ज्वल सिंह, एलडीएम अशोक गुप्ता, डीडीओ मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत बाजपेयी ने किया। सदर विधायक योगेश वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
"कौशल ही आज के युवा की असली ताकत है, जिसे पहचान कर अगर सही दिशा मिले, तो हर युवा आत्मनिर्भर भारत का भागीदार बन सकता है।"
कार्यक्रम में जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे जिनमें डीआईओएस, प्रधानाचार्य मोहम्मदी आईटीआई विनोद कुमार, अवधेश कुमार, अंबरीश कुमार, सुशीला देवी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments