क्या सगे पिता व भाई ने ही कर दी सम्पत्ति के लिए बेटे की हत्या? धान रोपने खेत पर गई थी पत्नी व बच्चे, जब लौटकर आई तो मिली पति की लाश, लगाया आरोप
गाज़ीपुर बिरनो थानाक्षेत्र के तियरा में लाइनमैन का संदिग्ध हाल में फंदे पर शव लटका मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ने पति के पिता व भाई पर संपत्ति हथियाने के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी 55 वर्षीय योगेंद्र प्रसाद पुत्र भीमल राम अपनी पत्नी, दो बेटियों व एक बेटे के साथ अपनी झोपड़ी में रहता था और छोटे मोटे बिजली के काम करता था। योगेंद्र की पत्नी नीरा, बेटी पूजा भारती व पुत्र बुधवार को खेत में धान रोपने गए थे और देरशाम तक लौटे। जब वो लौटे तो देखा कि योगेंद्र का शव झोपड़ी में ही पड़ा था और उसके गले में रस्सी से फंदा बना था। ये देखते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। उनकी चीख सुनकर वहां भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी नीरा देवी ने बताया कि पति के भाई उनसे खार रखते थे। ऐसे में उन पर ही हत्या का आरोप लगाया। वहीं मृतक की बेटी पूजा भारती से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि हम सभी खेत में गए थे और घर पर सिर्फ पिता थे। जब हम खेत से आए तो देखा कि पिता झोपड़ी में पड़े थे और गले में रस्सी बंधी थी। पूजा ने बताया कि दादा व चाचा कई सालों से पिताजी से जमीन के लिए विवाद करते थे और कई बार मारपीट होने पर मामला थाने गया था। जिसमें पंचायत भी हो चुकी थी। आज भी सुबह से ही दादा व चाचा पिता के साथ झगड़ा कर रहे थे। इसीलिए जब हम घर पर नहीं थे तो अकेले पाकर पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की बेटी की तहरीर के आधार पर मृतक के पिता व भाई सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments