जीबी इंटरनेशनल स्कूल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया ‘एक विद्यार्थी एक पेड़’ अभियान का शुभारंभ, रोपा पौधा
गाज़ीपुर सैदपुर क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में ‘एक विद्यार्थी एक पेड़’ नामक पौधरोपण अभियान चलाया गया। जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने परिसर में कदंब का पौधा रोपकर अभियान का शुभारंभ किया और बच्चों से अपील किया कि वो भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जमकर पौधरोपण करें। सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्कूल परिसर में पहुंचे और वहां प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल के साथ ‘एक विद्यार्थी एक पेड़’ अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों को अपने आस पास के पर्यावरण और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का लक्ष्य दिया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपने छात्र जीवन में अपने द्वारा नवोदय विद्यालय में लगाए गए पौधों के बारे में बताते हुए कहा कि वहां मेरे द्वारा लगाया गया वो पौधा आज वृक्ष बन चुका है और मेरा उस वृक्ष से आज भी भावनात्मक लगाव बना हुआ है। बच्चों को सफलता का मूल मंत्र देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण, नियमितता और अनुशासन से हम अपने देखे हुए सपनों को पूर्ण कर सकते हैं और कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद विद्यालय द्वारा 1 हजार पौधे रोपने के विचार और एक विद्यार्थी एक पेड़ अभियान की सराहना करते हुए किसी भी प्रकार के प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वो दोबारा जल्द ही आएंगे। इस मौके पर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल सहित आशु दुबे, निदेशक प्रियंका बरनवाल, प्रधानाचार्य एके बरतरिया, उप प्रधानाचार्य किशन पांडेय आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments