पूर्व विधायक सुभाष पासी ने दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना में मुंबई में मृत युवक का विमान से भेजा शव
सैदपुर पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुभाष पासी की मानवता के चलते बेटे को खोने के दर्द से परेशान परिजनों की उनके बेटे से अंतिम मुलाकात हो पाएगी। बीते दिनों मुंबई में सड़क दुर्घटना में सैदपुर के विक्रमपुर स्थित चिलौना कलां निवासी 21 वर्षीय मोनू चौहान पुत्र पप्पू की मौत के बाद पूर्व विधायक ने विमान से शव भिजवाया गया। हुआ ये कि मोनू मुंबई के खैरपाड़ा, वसई में रहकर वहीं काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस बीच दो दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। उसके सिर आदि में गंभीर चोटें आईं। उसकी मौत की सूचना मुंबई में मौजूद पूर्व विधायक सुभाष पासी को मिली तो वो तत्काल सक्रिय हो गए और उन्होंने शव को अपने खर्च पर विमान से बाबतपुर भिजवाया। जहां से शव को मृतक के घर मंगवाया। वहां शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं इस दुःख के बीच भी परिजनों ने बेटे से अंतिम बार मिलवाने पर पूर्व विधायक सुभाष पासी का आभार जताया। बता दें कि अब तक पूर्व विधायक मुंबई से हजारों शव अपने खर्च पर विमान से पूर्वांचल सहित देश के कई हिस्सों में भिजवा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments