प्रयागराज में हुई लूट में लखनऊ के तीन बदमाशों समेत पांच गिरफ्तार, मौसेरी बहन के पति ने रची थी साजिश
प्रयागराज। यमुनापार के जारी बाजार में व्यापारी राजकुमार केसरवानी की पत्नी राधा को बंधक बनाकर लाखों की लूट का रविवार को पुलिस ने राजफाश किया। लखनऊ के तीन बदमाशों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें राधा की मौसेरी बहन का पति भी शामिल है, जिसने लूट की पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने लूट के 89,870 रुपये नकद, 35 लाख के आभूषण, मोबाइल बरामद किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस के हाथ लगी है।"
जारी बाजार निवासी किराना व्यापारी राजकुमार केसरवानी के घर में शुक्रवार सुबह उनकी पत्नी राधा अकेली थीं। उसी समय घर में घुसे दो बदमाशों ने राधा से मारपीट करते हुए कमरे में बंद कर दिया था। आलमारी का नकदी समेत लाखों का आभूषण लूट ले गए थे। जांच में जुटे एसीपी विवेक यादव ने शनिवार को राधा की मौसेरी बहन के पति विपिन केसरवानी निवासी जारी को पकड़ा तो पूरा मामला खुल गया।पुलिस लाइंस में प्रेसवार्ता कर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि विपिन ने पूछताछ में सब कुछ बताया। बोला कि वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ राधा के घर जाता था। उसने जेवरात व रुपये कहां रखे हैं, उसे पता था। मोबाइल पर इसकी फोटो भी उसने खींची थी। अपने दोस्त अरुण कोटार्य निवासी बरेठिया कौंधियारा से बात की और फिर लूट की योजना तैयार की गई।
अरुण ने लखनऊ में रहने वाले अपने तीन दोस्तों से बातचीत कर 16 जुलाई को यहां बुलाया। तीनों कार से पहुंचे और जारी स्थित एक लाज में रुके। दूसरे दिन एक ढाबे में रुके और 18 जुलाई की सुबह घटना को अंजाम दिया। लूट में आधे-आधे का बंटवारा किया गया।मामले में गिरफ्तार लखनऊ के तीनों बदमाशों को अरुण कोटार्य जानता था। पिछले वर्ष चोरी के एक मामले में अरुण लखनऊ जेल में बंद था। वहीं उत्तम तिवारी उर्फ बंटी, आशिफ उर्फ फैजान, निखिल सिंह से उसकी मुलाकात हुई थी। तीनों के खिलाफ कई संगीन मामले लखनऊ के कई थानों में दर्ज हैं। जेल से छूटने के बाद अरुण लगातार तीनों के संपर्क में रहता था।राजकुमार केसरवानी के घर में लूट की घटना को अंजाम देने से पहले सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल ली। उत्तम तिवारी जारी बाजार पहुंचा और राजकुमार पर नजर रखने के लिए उसकी दुकान से चंद कदम दूर खड़ा हो गया। जबकि राजकुमार के घर के पास अरुण व विपिन कार में ही बैठे रहे। जबकि निखिल कुमार एवं आसिफ राधा के घर में दाखिल होकर वारदात को अंजाम दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments