Breaking

बुधवार, 2 जुलाई 2025

सेवा, समर्पण और सम्मान के संग आरंभ हुआ लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार का नवीन सत्र

लखीमपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में सतत क्रियाशील संस्था लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार ने अपने नवीन सत्र 2025-26 का शुभारंभ गरिमामयी वातावरण में किया, जिसकी शुरुआत चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों के सम्मान से हुई। यह आयोजन न केवल एक सत्रारंभ था, बल्कि सेवा, कृतज्ञता और सामाजिक समर्पण की भावनाओं से ओतप्रोत प्रेरणादायी आयोजन बन गया।

नगर के एक प्रतिष्ठित होटल सभागार में सम्पन्न साधारण सभा में शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अध्यक्ष, अमर सिंह ने सचिव तथा कविता अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। यह उल्लेखनीय है कि इन पदाधिकारियों का चयन पूर्व में अप्रैल माह में किया जा चुका था। गत सत्र के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल के सहयोगियों को सम्मानित कर कृतज्ञता व्यक्त की, जबकि निवर्तमान सचिव मीतिका गर्ग ने वर्षभर की गतिविधियों का सारगर्भित लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष राजकुमार सक्सेना द्वारा प्रस्तुत वार्षिक आय-व्यय विवरण को सर्वसम्मति से पारित किया गया। नव सत्र की शुरुआत संस्था के उन चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों के सम्मान के साथ की गई, जिन्होंने अपने सेवा भाव से समाज में सकारात्मक योगदान दिया। डॉ. देश दीपक जायसवाल, डॉ. के.के. मिश्रा, डॉ. रूपक टंडन, डॉ. नित्य मेहरोत्रा, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. रोचक टंडन, डॉ. इंदु मिश्रा, डॉ. अक्षत मिश्रा सहित सीए आदर्श गुप्ता को पुष्पगुच्छ एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनके सेवाभाव को नमन किया गया। इस अवसर पर तराई प्रमुख पूर्वाध्यक्ष एच.एस. पाहवा, आर्येन्द्र पाल सिंह, कुलदीप गुप्ता, राजकुमार सक्सेना, अनिल अग्रवाल, कौशल किशोर वर्मा, पंकज अग्रवाल, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र तोलानी, आकाश गर्ग, अखिलेश सिंह, राममोहन गुप्ता, मो. अमीन, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह चौहान, शिशिर अवस्थी, प्रसून टंडन, रचना सिंह, मनीष बरनवाल, गोपाल जी पुरी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। यह समारोह केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संस्था की सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण था। लायन्स क्लब उपकार का यह नव आरंभ निश्चित ही समाज में सेवा के नव आयाम गढ़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments