Breaking

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

स्वच्छता में चमका लखीमपुर : राष्ट्रीय रैंकिंग में 108वां स्थान, प्रदेश में टॉप 10 में बनाई जगह

लखीमपुर। नगर पालिका परिषद के प्रयासों से अब स्वच्छता की रौशनी से नहा उठा है लखीमपुर। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के ताजातरीन परिणामों में नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने अपनी कर्मठता और जनसहभागिता की मिसाल पेश करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 108वीं रैंक अर्जित की है। 

इसी के साथ लखनऊ मंडल में दूसरा, जिले में प्रथम, और 50,000 से 3 लाख जनसंख्या वाले निकायों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश में टॉप 10 में 9वाँ स्थान प्राप्त कर लखीमपुर ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प सामूहिक हो और प्रयास सतत, तो स्वच्छता केवल नारा नहीं, संस्कृति बन जाती है। यह रैंकिंग भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई, जिसमें देशभर के शहरी निकायों के स्वच्छता कार्य, जनभागीदारी, कचरा प्रबंधन, नवाचार और सतत सफाई उपायों का मूल्यांकन किया गया। लखीमपुर की यह उपलब्धि स्वच्छता कर्मियों की अथक मेहनत, नगर पालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता तथा नगरवासियों की सजग सहभागिता का सुफल है। डॉ. इरा श्रीवास्तव, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद लखीमपुर, ने इस गौरवपूर्ण क्षण पर नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा यह सफलता हर उस हाथ की है जिसने झाड़ू उठाई, हर उस मन की है जिसने बदलाव चाहा। यह रैंकिंग हम सभी के सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। हमारा अगला लक्ष्य टॉप 50 में पहुंचना है। वहीं अधिशासी अधिकारी श्री संजय कुमार ने इसे नगर के लिए "सामूहिक चेतना की जीत" बताते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकों का उपयोग, कचरा पृथक्करण, प्रसंस्करण, और खुले में शौच से मुक्ति जैसे प्रयासों में निरंतरता ही हमारी शक्ति है। नगर पालिका परिषद लखीमपुर इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी। लखीमपुर की गलियों में अब न केवल सफाई दिखती है, बल्कि नागरिकों के भीतर ‘स्वच्छता ही सेवा’ का भाव भी जाग्रत हो चला है। यह सिर्फ एक रैंकिंग नहीं, बल्कि विश्वास है उस परिवर्तन का, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी ने की थी और जिसे अब लखीमपुर साकार कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments