Breaking

मंगलवार, 3 जून 2025

Lmp. विशिष्ट सहयोग करने वाले पर्यावरण मित्र गौरव सम्मान से होंगे सम्मानित

लखीमपुर। पर्यावरण मित्र समूह द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गत वर्ष के कार्यों और आगामी गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत करते हुए वृक्षारोपण कार्य एवं संरक्षा में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले पर्यावरण मित्रों, सेवियों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा।

04 जून 2025 दिन बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में घोसियाना रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी इंटर कालेज में पर्यावरण मित्र समूह द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से परिवार मित्र गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 
पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त के अनुसार इस अवसर पर अद्यतन कार्यों की संक्षिप्त आख्या, आगामी गतिविधियों की जानकारी साझा करने के साथ-साथ "धरा को सजाने, इसे हरा भरा बनाने" में सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न पर्यावरण मित्रों, सेवियों एवं संगठनों को पर्यावरण मित्र गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा और वर्तमान सत्र के पौधारोपण की शुरुआत भी की जाएगी। सभी पर्यावरण प्रेमी मित्र सादर आमंत्रित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments