Breaking

गुरुवार, 19 जून 2025

गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनी फरियाद बोले, इलाज हो या जमीन का झगड़ा, सबका हल मिलेगा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए। बारिश को देखते हुए कार्यक्रम महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित किया गया।जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, सरकार हर जरूरतमंद को भरपूर आर्थिक मदद देगी। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके इलाज की प्रक्रिया तेजी से पूरी कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जमीन कब्जे जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई और पारिवारिक विवादों में संवाद को प्राथमिकता देने को कहा। योगी ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments