Breaking

शनिवार, 24 मई 2025

बिना अधिकारियों को सूचना दिए फिल्मी स्टाइल में बिहार में घुसकर गहमर पुलिस ने दुकानदार को उठाया

बिना अधिकारियों को सूचना दिए फिल्मी स्टाइल में बिहार में घुसकर गहमर पुलिस ने दुकानदार को उठाया, SP ने कोतवाल समेत 5 को किया सस्पेंड

गाज़ीपुर गहमर बिहार के भभुआ जिले में बिना उच्चाधिकारियों की इजाजत के अवैध रूप से घुसकर एक दुकान से दुकानदार को हेरोईन तस्कर के रूप में उठाना गाजीपुर जिले की पुलिस को भारी पड़ गया है और गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का संज्ञान लिया और इस घटना को कारित करने वाले गहमर कोतवाल को पहले लाइन हाजिर किया और फिर जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर कोतवाल सहित 4 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। हुआ ये कि गाजीपुर जिले के दिलदारनगर निवासी एक युवक तीन साल से बिहार के भभुआ स्थित रामगढ़ बाजार में किराए पर रहता था और बाजार में ही दुकान करके परिवार का भरण पोषण करता है। इस बीच बीते दिनों वो पोखरे के किनारे टहल रहा था, तभी उच्चाधिकारियों की इजाजत के बिना वर्दी के आए गहमर थाने के पुलिसकर्मियों ने बातचीत के बहाने पहले उसे बीआरसी की दीवार के पास बुलाया। जैसे ही युवक वहां आया, पहले से खड़ी सफेद गाड़ी में उसे बंदकर पुलिसकर्मी फरार हो गए। ये देखकर स्थानीय लोगों ने अपहरण समझकर तत्काल पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद रामगढ़ थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और काफी मशक्कत की तब जाकर सच्चाई का पता चला। जिसके बाद मामला हाईलाइट हो गया और एसपी डॉ. ईरज राजा के संज्ञान में आया तो गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह को पहले लाइन हाजिर किया और जांच कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर अशेषनाथ सिंह समेत इसमें शामिल गहमर के सिपाही अमरजीत पाल, मनोज दुबे, प्रमोद कुमार व शिवकुमार पाल को निलंबित कर दिया। एक साथ 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गईं। बिना अधिकारियों की इजाजत के दूसरे राज्य में पुलिस का जाना और ऐसी अपहरणनुमा कार्यवाही करने से यूपी पुलिस की छवि धूमिल हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments