Breaking

रविवार, 18 मई 2025

ड्रामेबाजी तक सीमित रह गयी लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ना दिखाए जाने से तमाम रहस्य दफन होकर रह गया है

ड्रामेबाजी तक सीमित रह गयी लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ना दिखाए जाने से तमाम रहस्य दफन होकर रह गया है

कौशाम्बी गुजरात प्रांत के थाना व जनपद पाटन अंतर्गत कोनकेर निवासी ब्यापारी भावेश कुमार बारोट पुत्र रमन भाई 15 मई को टूरिस्ट बस से यात्रा कर प्रयागराज से दिल्ली जा रहे थे जैसे ही कोखराज थाना क्षेत्र के जायसवाल ढाबे में टूरिस्ट बस रुकी ब्यापारी को धक्का देकर उनके नोटों से भरा बैग लेकर चोर उचक्के भागने लगे सवारी ने चोर उचक्कों को दौड़ा लिया बैग खुल गया कपड़ा रुपए वा अन्य सामान बैग खुल जाने से सड़क पर बिखर गए जिन्हें बाद में समेट लिया गया है पहले अफवाह फैलाई गई कि 40 लाख रुपए की लूट हो गई है फिर 20 लाख लूट की बात बताई जा रही थी लेकिन व्यापारी ने बताया कि उनके बैग में 5 लाख 65 हजार रुपए थे जो उन्हें मिल गए हैं उनके साथ किसी प्रकार की लूट की घटना नहीं हुई है लेकिन सवाल उठता है कि बस से व्यापारी के उतरने के समय किस चोर उचक्के ने ब्यापारी का बैग छीन कर भागने का प्रयास किया है अभी तक उसकी शिनाख्त थाना पुलिस नहीं कर सकी है जायसवाल ढाबे में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन अभी तक जायसवाल ढाबे के मालिक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को नहीं दिखाई है जायसवाल ढाबे के मालिक का कहना है कि उनका कम्प्यूटर ऑपरेटर नहीं है जिससे वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नहीं दिखा सकते हैं इतनी बड़ी गंभीर घटना के बाद आखिर सीसीटीवी फुटेज दिखाने में जयसवाल ढाबा के संचालक क्यों व्यवधान डाल रहे हैं इस बड़ी घटना के पीछे ढाबा संचालक की क्या मनसा है यदि ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देख लिया जाए तो बैग लेकर भागने वाले चोर उचक्के की शिनाख्त हो जाएगी और यह भी खुलासा हो जाएगा कि ढाबे में कब-कब चोर उचक्का रुकता था और वह ढाबे में कितनी देर रुकता था और किस-किस कर्मचारी से ढाबे में वह बात करता था ढाबे में रुकने के पीछे उसका मकसद क्या था लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ना दिखाए जाने से यह तमाम रहस्य दफन होकर रह गया है व्यापारी अपने गंतव्य को चला गया है व्यापारी की तहरीर पर कोखराज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि इसके पहले भी जायसवाल ढाबे में घटनाएं हो चुकी हैं जिससे गतिविधियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments