Breaking

गुरुवार, 15 मई 2025

स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी की उच्चस्तरीय बैठक

स्टेशनों व ट्रेनों  में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी की उच्चस्तरीय बैठक


प्रयागराज देश के भीतर व सीमा पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कारण चल रही संवेदनशील परिस्थिति से सभी आमजन परिचित है। सम्पूर्ण देश की तीनों सेनाऐं सभी सशस्त्र बल व पुलिस प्रशासन पूर्ण सतर्कता से हर गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है। रेल यात्रियों की सुरक्षा व रेल के सुगम आवागमन के लिए आरपीएफ व जीआरपी के उच्च अधिकारियों द्वारा विडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता एडीजी जीआरपी लखनऊ श्री प्रकाश डी. व आईजी आरपीएफ प्रयागराज  श्री अमिय नन्दन सिन्हा द्वारा की गयी। बैठक में स्टेशन/ ट्रेनों में किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित निकालने व सुरक्षित स्थान पर पहॅुचाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही स्टेशनों पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर आरपीएफ व जीआरपी की ड्यूटी संयुक्त रूप से लगाने की भी सहमति हुई। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी के माध्यम से रेलवे स्टेशन, ट्रेनों  व रेलवे ट्रैक  की सुरक्षा हेतु गस्त, आर्मी व अन्य फोर्सो की ट्रेनों  की सुरक्षा, सबोटेज व ट्रेनों  पर पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु कार्य योजना, सभी इन्टेलीजेन्स एजेन्सियों के साथ बेहतर समन्वय, यात्री सामान की चोरी रोकने जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में डीआईजी जीआरपी प्रयागराज श्री राहुल राज, डीआईजी आरपीएफ प्रयागराज श्री एम. सुरेश व प्रयागराज, आगरा, झॉसी अनुभाग के आरपीएफ व जीआरपी के अन्य वरि अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments