पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने चरवा थाना का किया औचक निरीक्षण, आमजन की सुरक्षा और अपराध पर लगाम लगाने के दिए निर्देश
कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने सोमवार को चरवा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, अपराध रजिस्टर, कंप्यूटर कक्ष, तथा अन्य आवश्यक रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत गंभीरता से सुना जाए और समय पर निराकरण किया जाए। महिलाओं, बच्चो व बुजुर्गों की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होने थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए । थाना प्रभारी को पुलिस गस्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन के आपसी समन्वय स्थापित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ज़िम्मेदारी को पुरा करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए काम करते रहने की अपील किए। संवेदनशील मामलों का जल्द निपटारा हो। क्योंकि अगर ऐसे मामलो में देरी होती हैं तो अपराधियों का मनोबल बढ़ता हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने थाना क्षेत्र में अपराध पर संपूर्ण नियंत्रण लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होने ने पुलिस को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments