पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद देश में हर कोई भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा रहा है। वहीं, एक शिक्षिका ने पाकिस्तानी सेना के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दिया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और मामला चर्चा में आ गया।शिक्षिका की जमकर आलोचना भी हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने खिंचाई कर दी। जब यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आया तो शिक्षिका को निलंबित कर दिया।जिले की जावर तहसील निवासी शिक्षिका शहनाज परवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा में बतौर शिक्षिका है। शहनाज परवीन ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जो पाकिस्तान के समर्थन में था।इस बात को लेकर बजरंग दल और कई हिंदूवादी संगठनों ने शिकायत की थी। इसके बाद मामले को विभाग ने संज्ञान में लिया और जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। शिक्षिका द्वारा शेयर किए गए वीडियो से धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित का उल्लंघन पाया गया।
रविवार, 18 मई 2025
Home
/
राष्ट्रीय
/
पाकिस्तानी सेना का समर्थन करना महिला टीचर को पड़ा भारी, प्रशासन ने की अब कार्रवाई.
पाकिस्तानी सेना का समर्थन करना महिला टीचर को पड़ा भारी, प्रशासन ने की अब कार्रवाई.
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments