Breaking

मंगलवार, 27 मई 2025

जेष्ठ माह का तीसरा मंगलवार, आस्था की लहर, हनुमान मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

 लखनऊ जेष्ठ माह का तीसरा मंगलवार आज पूरे उत्तर प्रदेश में आस्था और भक्ति का महापर्व बनकर उभरा हुआ है। हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लखनऊ के अलीगंज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर हो या अयोध्या की प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी, हर जगह ‘जय बजरंगबली’ के जयघोष गूंजते रहे हैं, सुबह से ही मंदिरों पर उमड़ी भीड़ भक्तों ने ब्रह्ममुहूर्त में स्नान कर व्रत और पूजा की तैयारी की। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और झांसी सहित प्रदेश भर के हनुमान मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। कई मंदिरों में विशेष हवन और रामचरितमानस पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है, हनुमान गढ़ी में लगा भक्तों का मेला अयोध्या की हनुमान गढ़ी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतज़ाम किए। वहीं, शहर के कई स्थानों पर भंडारे और प्रसाद वितरण भी होगा। मान्यता है कि जेष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की उपासना करने से भय, रोग और शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments