पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में की गईं विसर्जित, परिजनों ने कहा मिले शहीद का दर्जा
प्रयागराज जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां विधि-विधान से पूजन के बाद संगम में गमगीन माहौल में विसर्जित की गईं। शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या, पिता संजय कुमार द्विवेदी, चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं।इस मौके पर परिजनों ने शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा दिए जाने की केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है। परिजनों ने आतंकवाद के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई से भी असंतुष्टि जताई है। परिजनों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किए जाने की मांग की है कि ताकि भविष्य में दोबारा देश में ऐसी घटनाएं न हो सकें। संगम में गमगीन माहौल में शुभम द्विवेदी अमर रहे के भी लोगों ने नारेबाजी की। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के अस्थि विसर्जन से पहले वीवीआईपी घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। करीबी रिश्तेदारों व राजनीतिक दलों के लोगों भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे प्रयागराज के मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने भी शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा दिए जाने की परिजनों की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने भी शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया। हालांकि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा है कि विपक्ष के समर्थन के बावजूद केंद्र सरकार 12 दिन बाद भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर सकी है। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने धर्म पूछकर दो विदेशी समेत 26 पर्यटकों और दो स्थानीय लोगों को गोलियों से भून दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments