प्रयागराज। जब देश की सुरक्षा पर हमला होता है तो जवाब सिर्फ़ सरकार या सेना नहीं देती जवाब पूरा देश देता है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने न सिर्फ़ दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है बल्कि पूरे भारत में एकता और गर्व की लहर भी दौड़ा दी है। इसी गर्व और देशभक्ति की मिसाल देखने को मिली बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जहां लोगों ने मजहब से ऊपर उठकर भारतीय फौज के इस साहसिक कदम का जश्न मनाया। खास बात यह रही कि इसमें मुस्लिम समुदाय की भागीदारी भी उतनी ही प्रखर रही, जितनी किसी और की।
मोतीझील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अब्दुल मजीद खुद जश्न की अगुवाई करते नजर आए। उनका कहना था कि हम लोग खुश हैं, जश्न मना रहे हैं। सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि पाकिस्तान को अब समझ में आ गया होगा कि भारत का मुसलमान कभी भी उसके साथ नहीं जाएगा। हमने बता दिया है कि हमारा देश सबसे पहले है।
अब्दुल मजीद का जोश सिर्फ बयानों तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अब रियायतें छोड़कर सारा पैसा सेना पर लगाना चाहिए। हमें न बिजली हाफ बिल चाहिए, न कर्ज माफ। सारा पैसा सेना को दो। इस बार हमें सिर्फ पाकिस्तान चाहिए। यह बयान सिर्फ एक व्यापारी का नहीं है, यह उस आम भारतीय की भावना है जो वर्षों से आतंकवाद के ज़ख्म झेल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments