उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। 5 मृतकों के शव दमकल विभाग ने बरामद कर लिए हैं। पांचों मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।आपको बता दें कि, कानपूर के चमन गंज के गांधी नगर इलाके में बनी 5 मंजिला इमारत में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग लगने की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा अपनी टीमें लेकर मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, लेकिन शुरूआती जांच में शॉट सर्किट को आग लगने का कारणमाना जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे की जांच करके रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
सोमवार, 5 मई 2025
5 मृतकों के शव दमकल विभाग ने बरामद कर लिए हैं

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments