प्रयागराज पांच साल पहले पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। एशियाई देशों में बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी सरकार इसे लेकर एलर्ट मोड पर है। इन सब के बीच पुडुचेरी में कोरोना के 12 एक्टिव केस मिले हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में 12 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक वी रविचंद्रन ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार खांसी और जुकाम के लक्षणों वाले व्यक्तियों की सतर्कता से जांच कर रहा है। लोगों से घबराने की अपील करते हुए रविचंद्रन ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया है कि कदिरकमम में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान और राजीव गांधी सरकारी बाल अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के लिए चार बिस्तर रिजर्व कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोरीमेदु में गवर्मेंट हॉस्पिटल फॉर चेस्ट डिजीज में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ छह बेड का एक वार्ड भी बनाया गया है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। विभाग ने सामान्य सर्दी, इन्फ्लूएंजा जैसी स्थिति और गंभीर श्वसन संक्रमण सहित अन्य संक्रमण के आंकड़ों की भी समीक्षा की है।बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 12 मई से अब तक कोविड 19 के 164 मामले सामने आए हैं। देश भर में 257 सक्रिय मामले थे। राज्यवार स्थिति की बात करें तो केरल में सबसे अधिक 69 मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कोविड-19 के 8 नए मामले, गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 मामले सामने आए। हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक नया मामला सामने आया है।
गुरुवार, 22 मई 2025
कोरोना के 12 नए मरीज मिले, 9 राज्यों में संक्रमितों की पुष्टि
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments