पियरी में चाय पी रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, मुंबई से आए बिल्डर का अपहरण कर मांगी थी 10 लाख की फिरौती
गाज़ीपुर सैदपुर स्थानीय पुलिस ने फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। पकड़ा गया बदमाश दुकान पर चाय पी रहा था। उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। बीते दिनों मुंबई निवासी बिल्डर प्रमोद चौहान के जिले में आने पर उनका अपहरण कर उनसे परिजनों से 10 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी। साथ ही उन्हें काफी मारा पीटा गया था और उनसे 25 हजार रूपए ऑनलाइन भी लिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अपहृत बिल्डर को सुरक्षित बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया था। उसी मामले में फरार चल रहे इस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। उक्त बदमाश का पुलिस को मंगलवार को लोकेशन मिला। जिसके बाद कोतवाल योगेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल पियरी पहुंचे और वहां यूनियन बैंक के बगल में स्थित चाय की दुकान पर पहुंचे। वहां पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया और थाने ले आए। उसने अपना नाम चन्दन भारती पुत्र रामलक्षन राम निवारी सईचना, नंदगंज बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल के साथ कां. रत्नेश सिंह, राकेश पाल व चालक केशव निषाद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments