Breaking

शनिवार, 26 अप्रैल 2025

Lmp. जिला चिकित्सालय में गंदगी देख भड़की संवेदनशीलता, मरीजों के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश

लखीमपुर खीरी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल की फिजाओं में शनिवार को एक नई हलचल देखने को मिली। जब प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. वाणी गुप्ता ने अचानक अस्पताल का निरीक्षण किया, तो उनकी दृष्टि में बिखरी हुई कुर्सियां और फैली गंदगी ने पीड़ा भर दी। मरीजों के बैठने की अव्यवस्था और टूटी कुर्सियों को देख उनकी संवेदनशीलता आहत हो उठी। उन्होंने तत्काल सख्त लहजे में व्यवस्थाएं सुधारने का आदेश दिया।
डॉ. वाणी गुप्ता ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, औषधि भंडार कक्ष और मुख्य हॉल का एक-एक कोना निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि जहां मरीजों को सुकून मिलना चाहिए, वहां अव्यवस्था पसरी थी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी टूटी कुर्सियों की तुरंत मरम्मत कराई जाए, कूलरों में नियमित रूप से ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाए और मरीजों के लिए ओआरएस कॉर्नर स्थापित किया जाए। उनका स्पष्ट संदेश था कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है, कोई समझौता नहीं!
निरीक्षण की यह यात्रा यहीं नहीं थमी। डॉ. गुप्ता प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी पहुँचीं। वहां उन्होंने दवा वितरण की स्थिति को परखा और वितरक से दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। वितरक ने उन्हें आश्वस्त किया कि आवश्यक दवाएं भरपूर मात्रा में मौजूद हैं।
संवेदनशील हृदय वाली प्रधानाचार्य ने अपने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा कि चिकित्सा सेवा मात्र दवाइयों तक सीमित नहीं, बल्कि मरीजों के सम्मान और उनकी सुविधा में भी झलकती है। अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी गई कि लापरवाही की कोई जगह नहीं है।
शनिवार का यह दिन अस्पताल के लिए एक नई चेतना, एक नए दायित्व-बोध का संदेश लेकर आया। मरीजों की मुस्कान ही अस्पताल की असली पहचान है, इस भावना को प्रधानाचार्य डॉ. वाणी गुप्ता ने अपने कर्मों से जीवंत कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments