Breaking

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

Lmp. मानवता का दीप जलाते हुए IKMG ने किया हिन्दू नववर्ष का नूतन वर्षाभिनंदन

लखीमपुर। IKMG  खत्री समाज परिवार सनातनी नववर्ष और चैत्र नवरात्रि को  joy of giving week में मनाता है। उसी क्रम में प्रतिदिन ख़ुद ख़ुश रहना और दूसरों को खुश करने का प्रयास करता है। जिसकी शुरुआत ख़ुद के समाज की महिलाओं के साथ salt n pepper Restaurent में  बड़ी धूमधाम से की थी।

तत्पश्चात प्रतिदिन क्रमशः शहर मध्य स्थित समविलियन विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता , नृत्य गायन द्वारा , लार्ड रामा पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता और कन्या पूजन द्वारा, और वृद्धाश्रम में कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ द्वारा खुशियाँ बाँटने का प्रयास  किया। 

वृद्ध आश्रम में "जॉय ऑफ गिविंग वीक" का समापन आयोजन दिनांक: 7 अप्रैल, 2025 स्थान : वृद्ध आश्रम, नौरंगावाद में किया गया। IKMG की इस  विशेष पहल का  उद्देश्य समाज में दान और सहायता की भावना को बढ़ावा देना था, विशेष रूप से वृद्धजनों के प्रति संवेदनशीलता और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक सहयोग को प्रोत्साहित करना। शाम 4.00 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के निवासियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 IKMG के स्वयंसेवकों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताया, उनके लिए भोजन, कपड़े और दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए संगीत और नृत्य का एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, आयोजन के दौरान वृद्ध आश्रम के प्रबंधक ने बताया, "इस तरह के आयोजन हमारे यहाँ रहने वाले बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। 

आई. के. एम.जी की टीम ने न केवल सहायता सामिग्री  प्रदान की, बल्कि अपने स्नेह और समय से इन लोगों को विशेष महसूस कराया। "आई. के. एमजी के प्रतिनिधि ने कहा, "जॉय ऑफ गिविंग वीक हमारे लिए एक अवसर है कि हम समाज के उन वर्गों तक पहुँचें जो अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। संस्था का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति यह महसूस करे कि वे अकेले नहीं हैं और समाज उनका ध्यान रखता है। "कार्यक्रम में स्थानीय  लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम की संरक्षिका सविता चोपड़ा मर्मस्पर्शी विचार धारा से प्रेरित होकर अध्यक्ष अंजुल जलोटा सपना कक्कड़ IKMG  डायरेक्टर राखी चोपड़ा, सचिव कविता शेखर, संगीता महेन्द्र, नीता चोपड़ा,  मीडिया प्रभारी रेनुका टंडन, आरती चोपड़ा, अनामिका सेठ द्वारा सकारात्मक पहल हो रही है।. ""जॉय ऑफ गिविंग वीक" का यह आयोजन न केवल वृद्धजनों के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ, बल्कि समाज में एकता और परोपकार की भावना को भी मजबूत करने में सफल रहा। 

आई. के. एम.जी.  ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई. सभी कार्यक्रम IKMG संरक्षिका सविता चोपड़ा के मार्ग निर्देशन और अध्यक्ष अंजुल जलोटा, IKMG डायरेक्टर राखी चोपड़ा, सपना कक्कड़, सचिव कविता शेखर, संगीता महेंद्र, रेणुका टंडन, नीता चोपड़ा, आरती चोपड़ा, और अनामिका सेठ के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments