Breaking

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत विशेष स्वच्छता अभियान संपन्न

 प्रयागराज  भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के दृष्टिगत आज जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपदवासियों से अपील की कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे उत्साह व उत्सव के साथ धूमधाम से मनाएं। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अत्यंत गरिमा व समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें डॉ. अंबेडकर जी के विचारों, उनके जीवन, संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान के विषय में आमजन को बताया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments