उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला ने पति को धोखा दिया तो खुद ही वो धोखे का शिकार हो गई. मामला बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के कहने पर पति से तलाक ले लिया, लेकिन बाद में वही प्रेमी लालच में अंधा होकर उसे प्रताड़ित करने लगा. जब महिला ने उसकी नाजायज मांगों को ठुकरा दिया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. बरेली के गांव पुरनापुर निवासी संगीता की शादी 2021 में इज्जतनगर के छोटी विहार निवासी धर्मपाल से हुई थी. शादी के बाद, गांव के ही एक युवक रंजीत ने संगीता से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दीं. वह उसे बार-बार फोन कर बात करता और यह विश्वास दिलाता कि वह उससे शादी करेगा.रंजीत की बातों में आकर संगीता ने अपने पति धर्मपाल से तलाक ले लिया. तलाक के बाद रंजीत संगीता को अपने साथ ले गया और किराए का कमरा लेकर उसके साथ रहने लगा. इस दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह तीन साल तक साथ रहे. संगीता को यकीन था कि रंजीत उसे अपनी पत्नी के रूप में अपनाएगा और अपने घर ले जाएगा. तीन साल तक साथ रहने के बाद रंजीत ने आखिरकार संगीता से शादी कर ली. हालांकि, शादी के बावजूद वो उसे अपने घर नहीं ले जा रहा था. यह बाद संगीता को खटकने लगी. जब उसने अपनी ससुराल जाने की जिद की तो रंजीत उसे अपने घर लेकर गया. आरोप है कि वहां उसके साथ अच्छा सलूक नहीं किया गया. जब संगीता रंजीत के घर पहुंची, तो वहां उसकी सास विमला देवी, ननद नीलम और प्रेम लता, नंदोई लोकेश, चचिया ससुर राजेश और जेठ बबलू पहले से मौजूद थे.उन्होंने संगीता से पांच लाख रुपये लाने की मांग की. संगीता इस मांग से हैरान रह गई और उसने इसका विरोध किया. जब उसने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, तो ससुराल वालों ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी. उन्होंने उसे धक्का देकर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी. अपनी ससुराल से निकाले जाने के बाद संगीता ने हिम्मत जुटाकर बिथरी चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति रंजीत, सास, ननद, नंदोई, चचिया ससुर, जेठ और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लगातार दबिश दे रही है.
मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
पति छोड़ बॉयफ्रेंड संग ब्याही सुहागरात में हुआ खुलासा, ससुराल में मचा बवाल!

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments