Breaking

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

मेरठ : महिला संग होटल में था दरोगा, मचा हंगामा तो युवकों ने रूम से रोड तक पीटा

मेरठ यूपी के मेरठ जिले में एक होटल में रूम बुक कर ठहरी महिला से दरोगा मिलने पहुंचा। यहां पड़ोस के रूम में पार्टी कर रहे युवकों से दरोगा की कहासुनी हुई तो हंगामा खड़ा हो गया। युवकों ने दरोगा जी को होटल के रूम से बाहर रोड तक ले जाकर पीटा फिर भाग खड़े हुए। महकमे की किरकिरी होने पर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया वहीं पिटाई में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
ये मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक होटल पैराडाइज है। ब्रम्हपुरी इलाके में रहने वाली एक महिला होटल आई और बुकिंग कराकर वो अपने रूम में चली गई। थोड़ी ही देर बाद थाने की भुनी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा अमित कुमार होटल आये और उसी महिला के कमरे में चले गए। महिला के बगल वाले रूम में ठहरे कुछ युवक पार्टी मना रहे थे। शराब की पार्टी कर रहे युवको की मौज मस्ती में शोर भी हो रहा था। दरोगा जी को यही शोर शराबा अखर गया। उन्होंने टोकाटाकी की तो युवक हत्थे से उखड़ गए और दरोगा की पिटाई शुरू कर दी। महिला बीच मे बोली तो उसे भी पीट दिया। बवाल इतना बढ़ा कि युवक दरोगा को पीटते हुए होटल से बाहर रोड पर ले आये और यहां भी वही सिलसिला जारी रहा। बताते हैं कि फरार हुए युवक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे से जुड़ा डीवीआर भी साथ लेते गए।दरोगा की पिटाई और हुए हंगामे की खबर फैलते देर नहीं लगी। घटनास्थल पर महिला की मौजूदगी से महकमे की किरकिरी होने लगी। अफसरों ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल होटल संचालक की ओर से तहरीर लेकर पिटाई करने वाले अरुण तालियान और निक्की तालियान सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई गई।तफ्तीश कर रही थाना सरुरपुर और थाना कंकरखेडा की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक आरोपी निक्की तालियान को हिरासत में लिया। पुलिस अन्य साथियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए उसे लेकर जा रही थी तभी उसने पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी फायरिंग की गोली उसके पैर में लगी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक निक्की पर छह से अधिक केस दर्ज हैं। वो हिस्ट्रीशीटर है। बाकी अन्य की तलाश की जा रही है।हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सरधना को दरोगा अमित कुमार ने अपनी सफाई दी। बताया कि महिला तीन बच्चों की मां है जो उनके थाना क्षेत्र की नहीं है वह पहले से परिचित हैं। घरेलू विवाद में मिलने आई थी वह पुलिस चौकी पर पहुंचने से परहेज कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments