Breaking

रविवार, 6 अप्रैल 2025

वक्फ बिल लोकसभा में पास होने पर बोले एआईएमपीबी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, ‘मुसलमानों ने जदयू और टीडीपी को काफी सहयोग किया, मगर उनसे हमे मायूसी मिली, हम अदालत से इन्साफ लेंगे’

वक्फ बिल लोकसभा में पास होने पर बोले एआईएमपीबी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ‘मुसलमानों ने जदयू और टीडीपी को काफी सहयोग किया, मगर उनसे हमे मायूसी मिली, हम अदालत से इन्साफ लेंगे’

 लोकसभा में वक़्फ़ संशोधन बिल पास होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने टीडीपी और जदयू द्वारा वक्फ बिल का समर्थन किये जाने पर अफ़सोस जताया है। उन्होंने अदालत में इस बिल को चुनौती देने की भी बात कही है।उन्होंने कहा, ‘हम लोगों को कहीं ना कहीं ये उम्मीद थी कि जेडीयू और टीडीपी इस बिल का विरोध करेंगे क्योंकि इन दोनों राजनीतिक दलों को उनके राज्यों में मुसलमानों ने काफ़ी सहयोग दिया है। लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि इन दोनों दलों ने इस बिल का विरोध नहीं किया। इससे मुसलमानों में बड़े पैमाने पर मायूसी पैदा हुई हैं।’ मौलाना खालिद ने भी बताया कि अगर वक़्फ़ संशोधन बिल राज्यसभा में पास हो गया तो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस बिल को अदालत में चुनौती देगा।
मौलाना खालिद कहते हैं, ‘हमें उम्मीद हैं कि इस बिल में जो संवैधानिक कमियां है उसकी बुनियाद पर हमें अदालत से राहत और इंसाफ़ मिलेगा।’ बताते चले कि लोकसभा में बुधवार को वक्फ़ संशोधन बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। बुधवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने ये संशोधन बिल पेश किया था। लोकसभा से हरी झंडी मिलने के बाद अब ये बिल गुरुवार को राज्य सभा में पेश किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments