Breaking

रविवार, 27 अप्रैल 2025

उत्तर मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय में रनिंग कर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर पेश कि मिसाल

 प्रयागराज केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक एस के हंडू के निर्देशन में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया जहां रनिंग कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  चिकित्सा निदेशक एस के हंडू ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए रनिंग कर्मियों को रक्तदान का लाभ समझाया इस अवसर पर सहायक मुख्य स्वास्थ्य निदेशक उषा यादव, मुख्य प्रयोगशाला अधीक्षक डेविड नवीन तिवारी, प्रयोगशाला अधीक्षक उमेश भारती, अस्पताल परिचारक रेखा कन्नौजीया तथा वरिष्ठ क्रू नियंत्रक (सा.) वासुदेव पाण्डेय के साथ 50 रनिंग कर्मचारियों ने स्वेच्छा से भाग लिया तथा इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। रक्तदान शिविर में मानवता की रक्षा के लिए केंद्रीय चिकित्सालय पहुँच कर सामूहिक रूप से रक्तदान कर लोको पायलटों ने रेल व समाज में मिसाल पेश की। ज्ञातव्य है कि प्रयागराज मण्डल के रनिंग कर्मचारियों का यह नोबल कार्य वर्ष 2019 से लगातार नियमित रूप से किया जाता रहा है, ब्लड बैंक में जमा यह खून, डेंगु के समय प्लेटलेट्स, प्लाज्मा या किसी आकस्मिक दुर्घटना आदि के समय चिकित्सीय परामर्श के तहत खून की आवश्यकता  होती हैं, तो सहज रूप से उपलब्ध कराया  जाता है। महाकुंभ में भी सर्वहित में 51 यूनिट रक्तदान प्रयागराज लाबी के रनिंग कर्मियों द्वारा किया गया था। विगत 6 वर्षों से नियमित अंतराल पर रक्तदान के कार्यक्रम में कई कर्मचारियों द्वारा पाँच बार से अधिक रक्तदान कर एक मिसाल प्रस्तुत की है अभी तक लगभग 1200 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया जा चुका है। मुख्य क्रू नियंत्रक (सा) वासुदेव पाण्डेय प्रयागराज ने बताया की रनिंग कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहने हेतु नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर, तनाव रहित जीवन जीने हेतु मनोचिकित्सक संग चाय चर्चा, योग, ध्यान, प्राणायाम, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन नियमित रूप से होता रहा है। दिनांक 26.04.2025 को रक्तदान शिविर में मुख्य क्रू नियंत्रक (सा) वासुदेव पाण्डेय प्रयागराज मुख्य क्रू नियंत्रक (परि०) एस एन द्विवेदी प्रयागराज छिवकी, मुख्य लोको निरीक्षक सुरेश कुमार, मुख्य लोको निरीक्षक संदीप ठाकुर, ओ पी सिन्हा, आर के गुप्ता, प्रीतम सिंह, आर आर झा, एस पी तिवारी, जे पी पाण्डेय, अखिलेश कुमार, एच के पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, मनीष प्रसाद, के आर यादव, एस गुप्ता, धीरेन्द्र तिवारी, सत्य प्रकाश, आर पी सिंह, के एम प्रजापति, राज़् वर्मा, रणविजय कुमार, राहुल यादव, नरेश कुमार, पुष्कर पाण्डेय, अनिल कुमार, श्री प्रकाश, ओम प्रकाश, गौरव कुमार, आर के जैसवाल, राकेश कुमार सिंह, अनुज शुक्ला, आदिल अनवर, रिशब केशरवानी, विजय कुमार साहू, अश्वनी कुमार केशरी, अजय मिश्रा, रत्नाकर सिंह, पंकज कुमार शर्मा, एस परवेज़ आलम, शिवेन्दु उपाध्याय आदि ने रक्तदान किया। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कि और से ज्ञानेन्द्र प्रधान, अमित रावत, बी एन पाण्डेय, राजेश कुमार यादव, प्रेम नारायण पाण्डेय, ममता द्विवेदी आदि ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments