प्रयागराज व्यापार मंडल महिला इकाई के द्वारा नवरात्र और हिन्दू नव वर्ष के पावन पर्व पर भजन संध्या और फलाहारी भोज का आयोजन पंजीकृत कार्यालय ठठेरी बाजार चौक में किया गया कार्यक्रम का संयोजन महिला इकाई की संरक्षक श्री मती मुक्ता केसरवानी के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में माता की अनन्य भक्त उद्योगपति श्रीमती गायत्री देवी मौजूद रही सर्व प्रथम भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन और गुरुदेव की आराधना के पश्चात भजन संध्या शुरू किया गया जिसमें कि महिलाओं ने माता नव दुर्गा,भगवान शंकर हनुमान जी और सभी देवी देवताओं के गीत और भजन गाए आए हुवे श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया महिलाओं के द्वारा एक तरह की पीली साड़ी पहन कर आने से कार्यक्रम में चार चांद लग गया महिलाओं ने नाच गा कर माता रानी को रिझाया जिलाध्यक्ष जूही श्रीवास्तव ने आई हुई महिलाओं को महिला शास्तीकरण के विषय में बताया महानगर अध्यक्ष पार्षद श्रीमती सुनीता चोपड़ा ने कहा कि आज महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में अवसर है महिलाओं को घर के काम के साथ साथ रोजगार और राजनीत में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए आज बड़े बड़े पदों पर महिलाओं है कार्यक्रम के अंत पर सभी श्रद्धालुओं को फलाहारी भोज भी करवाया गया आज प्रमुख रूप से जिलाअध्यक्ष जूही श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा,गुड़िया केसरी, अनामिका केसरवानी, मानसी ,ऊषा देवी ,रजनी ,
गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
नवरात्री और हिन्दू नव वर्ष पर भजन संध्या और फलाहारी भोज का आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments