Breaking

रविवार, 13 अप्रैल 2025

लखीमपुर में धूम धाम से मनाया गया खालसा साजना दिवस "बैसाखी" का पर्व

शहर लखीमपुर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी में हर साल की तरह इस साल भी खालसा साजना दिवस "बैसाखी" का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। 

इस अवसर पर दिल्ली से पधारे कीर्तनी जत्था भाई सुखविन्दर सिंह, हजूरी रागी भाई दर्शन सिंह, तथा अजमानी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भजन कीर्तन कर संगत को निहाल किया। 

स्त्री सेवा समिति द्वारा भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया जिसमें उन्होंने सुंदर पगड़ी बाँध के आने वाले छोटे बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। 

समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर का भी भव्य आयोजन किया गया। तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए ठंडे मीठे जल और फ्रूटी जैसे ठंडी चीज़ों को भी संगत में बांटा गया। बच्चों के लिए झूलों का भी आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मंच का संचालन गुरुद्वारे के स्टेज सक्रेटरी ज्ञानी अनंत पाल सिंह ने किया।

इस अवसर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान स० रंजीत सिंह छाबड़ा, स्टेज सेक्रेटरी ज्ञानी अनंत पाल सिंह, कोषाध्यक्ष स० त्रिलोचन सिंह जुनेजा, स० जितेन्द्र सिंह छाबड़ा रोमी, स० मनदीप सिंह छाबड़ा, स० हरपाल सिंह खुराना आदि पूरी प्रबंधक कमेटी मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments