प्रयागराज समाजवादी पार्टी महानगर महिला सभा की ओर से चौक महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार और सैलानियों की जान बचाने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले हमारे देश के वीर सपूतों घोड़ा खच्चर चलाने वालों की शहादत पर शोक सभा करने के साथ नगर कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया जो चौक ,बजाजा पट्टी ,घंटाघर से होते हुए ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे तक गया जहां सपा महिला सभा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी गृहमंत्री अमित से अपने अपने पद त्याग कर देश से इस शर्मनाक घटना के अंजाम हो जाने और लापरवाही के साथ बड़ी चूक के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की बात कही। ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे मोमबत्तियां जलाकर पहलगाम में जान गवांने वाले सैलानियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर मृतक परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त कि गई।इस मौक़े पर मंजू यादव ,सुमन वर्मा , सावित्री सिंह , अंकिता श्रीवास्तव ,इन्दू यादव , उर्मिला सिंह , खुशनुमा बानो , लक्ष्मी यादव , संध्या कुशवाहा ,कंचन कुशवाहा ,नेहा यादव ,सुनीता यादव , उर्मिला यादव ,छाया दीक्षित ,मीना गौतम ,पूजा कुशवाहा ,राधा यादव ,सरोज ,आशा पाल ,बीना यादव , पार्षद नेम यादव ,अमित यादव शीबू , रणजीत आदि शामिल रहे.
मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ सपा महिला सभा ने चौक में निकाला कैंडल मार्च

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments