सौरभ पासी निकला एयरफोर्स इंजीनियर का कातिल, लूट के इरादे से की गई थी एयरफोर्स इंजीनियर की हत्या
प्रयागराज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में शनिवार की रात हाई सिक्योरिटी एरिया में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा उम्र 50 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एयरफोर्स इंजीनियर के हत्या का कातिल बाइस वर्षीय सौरभ पासी निकला जिसके माता-पिता एयरफोर्स कैंपस में साफ-सफाई का काम कर अपना परिवार चलाते थे। एयरफोर्स इंजीनियर के कातिल को पुलिस ने तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही कातिल के माता-पिता को भी हत्या में नामजद करते हुए जेल भेजा गया है। एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। हत्यारोपी 29 मार्च की रात को पेड़ के सहारे एयरफोर्स की बाउंड्री को फांदकर अफसर के घर में लूट करने के लिए पहुंचा था। बताया जा रहा है कि हत्या अभियुक्त का बड़ा भाई हनी हत्या और लूट के मामले में पहले से ही कौशाम्बी जेल में बंद है उसी को छुड़ाने के लिए अपने माता - पिता के साथ मिलकर अफसर के घर में लूट की योजना बनाई। पीछे का दरवाजा काटते समय एयरफोर्स इंजीनियर और उनकी पत्नी जाग गई। जिसके बाद सौरभ पासी ने गोली चला दी जिससे एयरफोर्स इंजीनियर की मौत हो गई। सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने के बाद सौरभ पासी मौके से फरार हो गया था। हत्यारोपी की माता सुनीता और पिता शिवकुमार एयरफोर्स कैंपस के अंदर अफसरों के घर में साफ-सफाई का काम करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments