कौशाम्बी, अपने बिगड़े बोल के लिए मशहूर सपा नेता इंद्रजीत सरोज का एक और विवादित बयान सामने आया है, वीडीओ वायरल होने पर सनातनी लोगों मे इनके प्रति आक्रोश पनप उठा है। मंझनपुर से सपा विधायक ने जिस तरह से मंदिरो पर, संत तुलसीदास समेत सनातनियों की क्षमता पर सवाल खड़ा किया है उससे लगता है की चर्चा मे आने के लिए सपा नेता ने जानबूझकर मामले को तूल दिया ताकि मीडिआ अटेंशन मिल सके। उनका वायरल वीडिओ लोगों मे खूब देखा जा रहा है और सनातन के मानने वालों मे उनके प्रति जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है।लोकसभा मे सबसे कम उम्र का सांसद बनने के गौरव के पीछे उन लाखों राम भक्तों के वोटों की ताकत है जो कुंडा और बाबागंज से उनको चुनाव मे मिला था। तत्कालीन भाजपा सांसद और कौशम्बी के उम्मीदवार के खिलाफ बने माहौल ने कुंडा बाबागंज समेत कौशाम्बी जनपद के तीनो विधानसभाओं से भाजपा के तमाम समर्थकों ने इंद्रजीत सरोज के पुत्र पुष्पेंद्र सरोज को वोट देकर चुनाव मे जितवाया लेकिन बाबा साहेब की जयंती पर जिस तरह के अल्फाजों का प्रयोग किया है उससे लोगों मे नाराजगी वाजिब है। मंदिरों मे ताकत होती तो गौरी और गजनवी ने आते इस तरह के विष बोलों का औचित्य समझ से परे है। आने वाले समय मे कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र की जनता इस विषय पर उनको जबाब अवश्य देगी।
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
सपा नेता इंद्रजीत सरोज के बिगड़े बोल मंदिरों और गोस्वामी तुलसी पर बेतुका बयान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments