प्रयागराज के धूमनगंज थाने में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने पिटाई करने वाले दरोगा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाया। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर दरोगा आकाश यादव व अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने दरोगा आकाश यादव को निलंबित कर एसीपी को जांच का आदेश दिया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मिश्रा कार से घर लौट रहे थे। तभी दूसरी कार ने अधिवक्ता की कार में टक्कर मार दी। इससे अधिवक्ता की कार क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत लेकर अधिवक्ता धूमनगंज थाने पहुंचे। आरोप है कि दरोगा आकाश यादव ने अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा को पीट दिया। थाने में बैठा लिया। इसकी जानकारी होते ही दर्जनों अधिवक्ता थाने पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन धरनारत अधिवक्ता तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एसीपी अजेंद्र यादव पहुंचे। अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा की तहरीर पर दरोगा आकाश यादव व अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं दरोगा के निलंबन की कार्रवाई के बाद अधिवक्ताओं का धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वालों में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, विनय सिंह महासचिव संतोष मिश्रा, रंजीत पाल, कमल सिंह, रामानुज आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
सोमवार, 21 अप्रैल 2025
अधिवक्ता की पिटाई पर हंगामा दरोगा निलंबित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments