वाराणसी के गोमती जोन के अंतर्गत आने वाले जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक दिल दहला देने वाली घटना उस समय सामने आई जब वहां से गुजर रही महाकाल एक्सप्रेस के सामने 2 मासूम बच्चों के साथ एक मां ने कूदकर अपनी और अपने बच्चों के जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना का कारण पारिवारिक विवाद और पति-पत्नी का एक दूसरे के चरित्र पर शक करना बताया जा रहा है. वाराणसी के जंसा थाना अंतर्गत भदया(हाथी) गांव के रहने वाले अंगद पटेल की 30 साल की बेटी मीनू की शादी 7 साल पहले इसी क्षेत्र के हरसोस गांव के विकास पटेल के साथ हुई थी. मीनू-विकास के दो बच्चे 4 साल का विपुल और 6 साल का विप्लव भी हो गए थे. शादी के कई साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन विकास और उसका भाई सूरत में मेहनत मजदूरी करने चले गए. इस दौरान विकास लगातार अपनी पत्नी मीनू पर शक किया करता था. वहीं मीनू भी अपने पति पर शक किया करती थी कि उसका संबंध उसकी भाभी यानी मीनू की जेठानी से है. इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था. पुलिस में शिकायत करने वाले मीनू के भाई कमलेश की मानें तो विकास उसकी बहन और दो भांजो के भरण पोषण के लिए भी पैसे नहीं भेजा करता था. इसके अलावा ससुराल के अन्य लोग भी मीनू को प्रताड़ित किया करते थे. हद तो तब हो गई जब मीनू को उसके साथ ससुर और जेठानी ने घर से पीटकर बाहर निकाल दिया. इसकी शिकायत करने वह थाने पर भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने आश्वासन देकर मीनू को वापस भेज दिया. जब वह घर पहुंची तो ससुराल के लोगों ने उसके कमरे पर ताला लगा दिया और घर में घुसने ही नहीं दे रहे थे.इसकी जानकारी जब मीनू ने अपने पति विकास को दी तो उसने भी अपने हाथ खड़े कर लिए. स्थिति को संभालने के लिए जब मीनू के मायके से लोग पहुंचे तो ससुराल के लोग उनसे भी गालीगलौज करने लगे. अंत में हर जगह से हार मान चुकी मीनू ने अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मीनू के भाई कमलेश की शिकायत पर पुलिस ने सास सुदामा देवी, ससुर लोधी पटेल, जेठानी रेशमा और पति विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसमें से सास ससुर और जेठानी को पुलिस ने पकड़कर जेल भी भेज दिया है.
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
महिला सुसाइड केस में सास ससुर और जेठानी गिरफ्तार, करते थे प्रताड़ित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments