Breaking

शनिवार, 26 अप्रैल 2025

पशु सेवा की सुगंध से महकी लखीमपुर की धरती

🔘 पशु सेवा के संकल्प के साथ संपन्न हुई स्ट्रीट एनीमल लवर्स सोसायटी की प्रथम बैठक, उमड़ा समर्पण का सागर

लखीमपुर खीरी। जहाँ करुणा और सेवा का संगम होता है, वहीं एक नई रोशनी का जन्म होता है। ऐसी ही एक प्रेरणादायक पहल की मिसाल बनी लखीमपुर स्ट्रीट एनीमल लवर्स सोसायटी की प्रथम बैठक, जो संस्था के संस्थापक नूतन मिश्रा के आह्वान पर आरवी पेट क्लीनिक के सुस्नात वातावरण में संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर वेटरनरी डे भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें न केवल पशु चिकित्सकों के अमूल्य योगदान को नमन किया गया, बल्कि पशु-सेवा के पुनीत संकल्प को भी और दृढ़ता मिली।

बैठक में दो घंटे तक विचारों का गहन मंथन चला। हर चर्चा के केंद्र में पशुओं के लिए ममता, संरक्षण और प्रेम था। समस्याएँ सामने आईं, समाधान निकले, और भविष्य की राह को मिलकर प्रशस्त करने का संकल्प भी लिया गया। तय हुआ कि संस्था के सभी कार्यकर्ता, प्रेम और समर्पण की लौ लेकर पशुओं के लिए एक नई दुनिया रचेंगे, एक ऐसी दुनिया जहाँ हर जीव सम्मान और सुरक्षा पाएगा।

 इस ऐतिहासिक बैठक में, करुणा के भाव से ओतप्रोत दिलों की एक सुंदर माला गूँथी गई  जिसमें नूतन मिश्रा, डॉ. सौरभ, डॉ. नेहा, प्रशांत लाला, तबरेज, मनमीत सिंह, नंदलाल, पारस, गोलू जोशी, राजदीप और अजय जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं के नाम अनमोल मोती की तरह चमकते रहे। वेटरनरी डे के अवसर पर पशु-चिकित्सा जगत के समर्पित योद्धाओं को सम्मानित किया गया। हर चेहरे पर गर्व की चमक थी और हर ह्रदय में सेवा का अथाह उत्साह। यह आयोजन न केवल एक बैठक था, बल्कि यह करुणा और जिम्मेदारी के एक नये युग का आरंभ था जहाँ हर घायल जीव को मरहम मिलेगा और हर अनसुनी पुकार को स्नेह की आवाज़। संस्था का यह प्रथम कदम आने वाले समय में न जाने कितनी पीड़ित आँखों में आशा की चमक भर देगा। संस्था का यह प्रयास एक उदाहरण बन चुका है कि जब दिलों में प्रेम की नदी बहती है, तो बदलाव की बयार खुद-ब-खुद बहने लगती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments