25 अप्रैल 2025 की सुबह भारतीय आकाश एक अद्भुत और दुर्लभ खगोलीय घटना का साक्षी बनेगा। सूर्योदय से पहले, शुक्र और शनि ग्रह के साथ अर्धचंद्राकार चंद्रमा इस तरह दिखाई देंगे कि आसमान में एक मुस्कुराता हुआ "स्माइली फेस" बनता प्रतीत होगा। यह दृश्य मीन राशि में घटित होगा और इसे नग्न आंखों से भी आसानी से देखा जा सकेगा। शुक्र और शनि आंखों की भूमिका निभाएंगे, जबकि पतला चंद्रमा मुस्कान की तरह नीचे चमकेगा।यह नज़ारा सुबह करीब 5:30 बजे पूर्व दिशा में देखा जा सकता है। यदि मौसम साफ़ रहा, तो यह अनुभव बेहद आकर्षक और अविस्मरणीय रहेगा। इसके साथ ही, बुध ग्रह भी क्षितिज के समीप झलक सकता है, हालांकि वह देखने के लिए थोड़ा प्रयास मांगता है। यह दृश्य लिरिड उल्का वर्षा के ठीक बाद सामने आएगा, जिससे आकाश और भी जीवंत लगेगा।
रविवार, 20 अप्रैल 2025
25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
वैश्विक
Tags:
वैश्विक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments