गाज़ीपुर खानपुर स्थानीय थाने पर बीते तैनात एसओ प्रवीण यादव करीब 22 माह बाद यहां से रवाना हो गए। उनके गैरजनपद स्थानांतरण के चलते वो रवाना हुए। इसके पूर्व थाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां सहकर्मियों सहित क्षेत्रीय लोगों ने माल्यार्पण कर एसओ प्रवीण यादव को विदाई दी। जून 2023 में गलत आचरण में तत्कालीन एसओ को तत्कालीन एसपी ओमवीर सिंह ने सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने दुल्लहपुर से प्रवीण यादव को 8 जून 2023 को खानपुर थाने की कमान सौंपी थी। तभी से प्रवीण यादव खानपुर थाने पर तैनात थे। जिले में 3 साल पूरा होने पर उनका स्थानांतरण बीते दिनों जौनपुर के लिए हो गया था। इस बीच उचौरी में डबल मर्डर हो गया। ऐसे में खुलासे के लिए वो रूक गए और बुधवार को इस मामले में मुख्य आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर हाफ एनकाउंटर कर मामला बंद करने के बाद उन्हें खानपुर थाने से रिलीव कर दिया गया। गुरूवार की दोपहर 12 बजे थाने में विदाई समारोह में सभी सहकर्मियों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इसके बाद उनकी गाड़ी को धक्का देकर रवाना किया। इस मौके पर पीएलबी रणजीत कुशवाहा, मिथिलेश दीक्षित, लालबहादुर यादव, अचल सिंह, एसआई महेंद्र तिवारी, मुंशी दुर्गेश पांडेय, पंधारी यादव आदि रहे।
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
Home
/
जनपद
/
गाजीपुर : 22 माह बाद एसओ प्रवीण यादव का हुआ स्थानांतरण, खानपुर थाने से गाड़ी को धक्का देकर किया गया रवाना
गाजीपुर : 22 माह बाद एसओ प्रवीण यादव का हुआ स्थानांतरण, खानपुर थाने से गाड़ी को धक्का देकर किया गया रवाना

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments