लखीमपुर। आज विद्या भारती विद्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज (यू०पी० बोर्ड) में महावीर जयंती के पावन अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप जलाकर और भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम में कक्षा अष्टम के भैया वंश शुक्ला ने भगवान महावीर के उपदेशों और उनकी जीवनशैली के बारे में विस्तार से बताया। कक्षा सप्तम के भैया शिवाय तिवारी ने अहिंसा, सत्य और दया के महत्व पर जोर दिया और महावीर स्वामी के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा ली।
आचार्य अलोक कुमार मिश्र ने भगवान महावीर के जीवन और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महावीर स्वामी ने अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय के सिद्धांतों का पालन करने की शिक्षा दी थी, जो आज भी समाज में प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यालय के भैया/बहिनों को धर्म, संस्कृति और मानवता की महत्वपूर्ण शिक्षा देना है। विद्यालय परिवार ने भगवान महावीर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर संयमित जीवन और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अलोक कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु/भगिनी, भैया-बहिन एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments