🔘 वेतन वृद्धि एवं एरियर का भुगतान न होने से जनपद स्तरीय एन एच एम कर्मियों की होली फीकी
वेतन वृद्धि एवं एरियर का भुगतान न होने से जनपद स्तरीय एन एच एम कर्मियों की होली फीकी होने की पूरी संभावना है।जिस कारण से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि एन एच एम द्वारा विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में प्रत्येक वर्ष पांच प्रतिशत की वेतन वृद्धि की जाती है परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण चालू वित्तीय वर्ष जो कि लगभग समाप्ति पर है, कि वेतन वृद्धि का लाभ इन कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है,जबकि मिशन निदेशक द्वारा लगभग 6 माह पूर्व ही सभी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के साथ वेतन भुगतान किए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments