Breaking

सोमवार, 31 मार्च 2025

देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर मां-बेटी की हत्या- घर में अकेले सोए थे दोनों.

वाराणसी चौरीचौरा के शिवपुर गांव में देर रात करीब 1.45 बजे अज्ञात बदमाशों ने पूनम निषाद  पत्नी स्व. रविन्द्र की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। उसकी छोटी पुत्री अनुष्का  के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया, उसकी हालत गंभीर है और मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। महिला की बड़ी बेटी खुशबू ने रात में पुलिस को सूचना दी। खूशबू के मुताबिक उसे बदमाशों ने एक कमरे में बंद कर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि धारदार हथियार से हमला किया गया है। बीआरडी में इलाज के दैरान मां-बेटी दोनों की मौत हो गई है। फॉरेंसिंक के साथ पुलिस की टीम मौके पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments