Breaking

बुधवार, 19 मार्च 2025

गाजीपुर : रईसपुर में दूसरी पत्नी के हत्या के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

रईसपुर में दूसरी पत्नी के हत्या के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, भेजा गया जेल दहेज के लिए हत्या का सामने आया मामला

गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के रईसपुर में हेड कांस्टेबल की दूसरी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले दर्ज मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। गांव निवासी हेड कांस्टेबल अरविंद यादव की दूसरी पत्नी सुनीता यादव की संदिग्ध हाल में लाश मिली थी। सोनभद्र में तैनात अरविंद छुट्टी पर आया था। उसने पुलिस को बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जबकि इस मामले में मृतका के पिता जक्खा, बजरडीहा, भेलूपुर, वाराणसी निवासी वीरेंद्र यादव ने थाने में पति समेत सास व देवर के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी सुनीता यादव के पहले पति की मौत होने के बाद उसकी दूसरी शादी अरविंद से हुई थी। सुनीता की पहले से ही एक 8 साल की बेटी थी। अरविंद पर सुनीता की बेटी से नफरत व मारपीट करने का आरोप लगाया था। कहा कि इसके चलते सुनीता ने बेटी को मायके भेज दिया। इसके बावजूद मारपीट कम नहीं हुई। इस बीच उसकी मौत की सूचना पर जब हम घर पहुंचे तो सुनीता का शव जमीन पर था और उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। जिसके चलते पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी हेड कांस्टेबल को औड़िहार तिराहा स्थित सर्विस लेन से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सुनीता व अरविंद दोनों की दूसरी शादी थी। अरविंद की पहली पत्नी व सुनीता के पहले पति की मौत के बाद दोनों की 2020 में शादी हुई थी। टीम में कोतवाल समेत कां. अभिषेक शुक्ल व रत्नेश सिंह रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments