गाज़ीपुर करंडा स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीती रात कुख्यात बदमाश का हॉफ एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। चेकिंग के दौरान बड़सरा चौकी इंचार्ज को बाइक सवार दो लोग बिना हेलमेट के आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वो पुलिस को रौंदने का प्रयास करते हुए जमानियां की तरफ आगे भागे। जिसके बाद उन्होंने वॉयरलेस पर सूचना दी। इसके बाद आसपास के थानों की पुलिस अलर्ट हो गई और धरम्मरपुर तिराहे पर घेरेबंदी कर उन्हें घेर लिया गया। इसके बाद खुद को घिरा हुआ समझकर बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर कट्टे से फायर झोंका। जिसके बाद पुलिस की जवाबी गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वो वहीं गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस सावधानी से वहां पहुंची लेकिन तब तक दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर पैदल ही फरार हो गया था। घायल बदमाश, उसकी बाइक व उसका कट्टा वहीं पर गिरा था। घटना के बाद पुलिस उसे लेकर सीएचसी आई। उसने अपना नाम कमलेश यादव छांगुर पुत्र उमराव यादव निवासी बड़ागांव, सादात बताया। घायल बदमाश पर जमानियां, करीमुद्दीनपुर, खानपुर, सादात आदि कई थानों में गैंगस्टर सहित करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वो काफी कुख्यात बदमाश है। उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।
शनिवार, 8 मार्च 2025
Home
/
जनपद
/
कई थानों के कुख्यात गैंगस्टर का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर साथी फरार दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे
कई थानों के कुख्यात गैंगस्टर का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर साथी फरार दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments