*सौगात : डीएम ने दी पेंशनर्स को विश्राम कक्ष की सौगात, कोषागार में किया लोकार्पण*
लखीमपुर खीरी 05 मार्च। जनपद खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर पेंशनरों की सुविधा, सुगमता के लिए जिला कोषागार में नवनिर्मित पेंशनर विश्राम कक्ष की सौगात मिली। जिसका डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बुजुर्ग पेंशनर्स के संग फ़ीता काटकर और शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय ने किया।
सर्वप्रथम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला कोषागार पहुंचकर नवनिर्मित पेंशन विश्राम कक्षों का फीता काटकर लोकार्पित कर पेंशनरों की सुगमता के लिए समर्पित किया। डीएम ने वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय और बुजुर्ग पेंशनर्स संग पेंशनर्स विश्राम कक्ष का अवलोकन करते हुए पेंशनरों की सुविधा के लिहाज से और अधिक विकसित किए जाने के निर्देश दिए।
विभिन्न पेंशन संगठनों के पदाधिकारी और उपस्थित पेंशनर्स ने जिला प्रशासन की पहल पर नवनिर्मित पेंशनर्स विश्राम कक्ष के निर्माण पर खुशी जाहिर की और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के प्रति आभार भी जताते हुए आशीर्वाद भी दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments