गाज़ीपुर सादात स्थानीय रेलवे स्टेशन तक जाने वाले मार्ग स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर (कुटिया) पर भव्य गुम्बद आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पंडित अशोक चौबे के निर्देशन में पूजन अर्चन कर गुम्बद आदि के निर्माण कार्य की नींव रखी गई। इस बाबत पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव ने बताया कि इस प्राचीन शिव मंदिर पर गुम्बद नहीं था। लेकिन अब इसका निर्माण नगरवासियों के सहयोग से लाखों रुपये की लागत से किया जाएगा। बताया कि इसे काफी भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। मान्यता है कि भगवान शंकर के इस प्राचीन मंदिर में सच्चे हृदय से पूजा अर्चना करने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मौके पर महंत आनंद पुरी थानापति, महंत साध्वी सेजल पुरी, महंत अष्ट कौशल पुरी, मुख्य यजमान सुभाष जायसवाल, सोमेश यादव, जितेन्द्र गुप्ता, जगजीवन प्रसाद, रामधनी शर्मा, साधु यादव, रवि जायसवाल, मनीष गुप्ता टिंकू, राजेश गुप्ता, शारदा जायसवाल मखंचू, अशरफ अली, पवन जायसवाल, भोला गुप्ता, महेन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह, विनोद, अर्जुन, शिवचंद आदि रहे।
शनिवार, 22 मार्च 2025
Home
/
जनपद
/
अति प्राचीन शिव मंदिर पर बनेगा भव्य गुंबद, ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला
अति प्राचीन शिव मंदिर पर बनेगा भव्य गुंबद, ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments