वाराणसी सिधौना क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी में रंगभरी एकादशी के मौके पर बच्चों के बीच ईको फ्रेंडली होली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधक डॉ नीरज यादव ने बच्चों को आपसी प्रेम, सौहार्द के साथ होली खेलने की अपील की। प्रिंसिपल डॉ सीमा ने कहा कि होलिका दहन के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए हजारों पेड़ों को काटना गलत है। कहा कि होलिका में पेड़-पौधे नहीं, कंडे जलाएं। लकड़ी की जगह गोबर के कंडे का प्रयोग करने की अपील की। मिथिलेश कुमार ने बच्चों से कहा कि केमिकलयुक्त रंगों से होली खेलने से बचें और पारंपरिक ढंग से रंग बनाएं। इसके बाद बच्चों ने होली के गीत भी गाए। इस मौके पर साधना देवी, अंचल, छाया, हिना, शिवम, मनीष, अमित आदि रहे।
मंगलवार, 11 मार्च 2025
राधिका रूरल एकेडमी में होली का हुआ आयोजन, होलिका में लकड़ी जलाने को बताया गलत, की अपील

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments