Breaking

बुधवार, 19 मार्च 2025

9 महीने 13 दिन सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी

 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स की धरती पर लौट चुकी हैं. सुनीता को लाने के लिए स्पेसएक्स ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया गया था. भारतीय समय के अनुसार सुनीता विलियम्स बुधवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे लौटीं. यान अमेरिका में फ्लोरिडा तट के पास उतरा. अब अंतरिक्ष यात्रियों को एक-एक करके अंतरिक्ष यान से बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है.9 महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी रहने के बाद, सुनीता विलियम्स मुस्कुराते हुए धरती पर वापस आ गई हैं.आज, नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 – अंतरिक्ष यात्री निक हेग, बुच विल्मोर, सुनीता विलियम्स और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव फ्लोरिडा के तल्हासी में क्रू-9 को ले जाने वाले स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के सफल स्प्लैशडाउन के बाद धरती पर वापस आ गए. सुनीता विलियम्स बुच विल्मोर के साथ 9 महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी रहीं.
ड्रैगन अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक पृथ्वी की सतह पर उतरा है, जिसके साथ ही नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, क्रू-9 के सदस्य बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव लगभग नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद वापस लौट आए हैं. वहीं, सभी अंतरिक्ष यात्री अब ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आ गए हैं. यह एक ऐतिहासिक पल है जो नासा और स्पेसएक्स की टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है.पैराशूट के साथ चारों यात्रियों को ला रहा ड्रैगन कैप्सूल समंदर में लैंड कर गया है. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी हो गई है. नासा के कंट्रोल रूम के सभी साइंटिस्ट की नजरें स्क्रीन पर टिकी हुई थी. धड़कनें बढ़ाने वाला यह पल था.अब कैप्सूल के समंदर में उतरने के करीब 10 मिनट तक कैप्सूल का सिक्यॉरिटी चेक किया गया. कैप्सूल को सीधे नहीं खोला जाता है. ऐसा अंदर और बाहर के तापमान को एक लेवल पर आने के लिए भी किया जाता है. कैप्सूल जब धरती के वातावरण में घुसता है, तो वह गर्मी से बिल्कुल लाल हो जाता है. इसलिए समंदर में उतरने के बाद भी उसके तापमान के सामान्य होने का इंतजार किया जाता है.
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने पिछले साल 5 जून 2024 को नासा के मिशन के तहत बोइंग के अंतरिक्ष यान पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. ये मिशन सिर्फ 10 दिन का था, लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं लौट सके. 10 दिन का ये मिशन 9 महीने का हो गया. अब सुनीता और बुच दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रहे हैं. अन्य दो अंतरिक्ष यात्री हैं, निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव.केंद्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘गौरव, गर्व और राहत का क्षण! पूरा विश्व भारत की इस शानदार बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, जो अंतरिक्ष की अनिश्चितताओं को सहन करने के साहस, दृढ़ विश्वास और स्थिरता के लिए इतिहास में दर्ज हो गई है.व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि वादा किया, वादा निभाया.. राष्ट्रपति ट्रम्प ने नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया. आज, वे सुरक्षित रूप से अमेरिका की खाड़ी में उतर गए. धन्यवाद एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments