Breaking

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

खीरी जिले पर आईटीआई ऑडिटोरियम में आयोजित होग 3 दिवसीय मेला/प्रदर्शनी का भव्य कार्यक्रम

*प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर 03 दिवसीय मेला/प्रदर्शनी का होगा भव्य आयोजन*

*आयोजन को सफल बनाने, कार्यक्रमों की रूपरेखा करने को सीडीओ ने ली बैठक*

लखीमपुर खीरी 21 मार्च। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय  में प्रस्तावित कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में सीडीओ अभिषेक कुमार ने विकास भवन के स्वामी विवेकानंद सभागार में जिला स्तरीय अफसरों की बैठक ली।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्देश दिए कि 25, 26 व 27 मार्च को भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसका उद्देश्य आपके विभाग के जनपद स्तर पर कराए गए कार्यों को प्रदर्शित करना है। जनपद के प्रभारी मंत्री जी द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा और प्रेस वार्ता भी की जाएगी।

सीडीओ ने कहा कि जनपद स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में किया जाएगा। समस्त विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, सभी विभाग अपना-अपना स्टाल लगाएंगे तथा योजनाओं के फार्म/पम्पलेट आदि स्टाल पर रखेंगे और लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे व फार्म भरवायेंगे। मेले प्रत्येक दिवस विभिन्न थीमों पर आयोजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन  व महाकुंभ प्रयागराज-2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की अवधि में कराए गए कार्यों को सम्मिलित किया जाएगा।

बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी का विभिन्न थीमों पर आधारित करते हुए उसके नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जो अपनी देख-रेख में समस्त कार्यों को बेहतर तरीके से आयोजित करायेंगे। सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments