Breaking

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

उप STF के संस्थापक पूर्व आईपीएस अजय राज शर्मा का निधन, चंबल के डाकुओं का किया था खात्मा

पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का  देर रात नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे और लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त थे। उनके बेटे यश शर्मा के अनुसार, 1966 बैच के इस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को 25 जनवरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और अंततः सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।शर्मा को सांस लेने में तकलीफ थी और वह मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे थे। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।
अजय राज शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस के एक प्रभावशाली और साहसी अधिकारी माने जाते थे। उन्होंने राज्य में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की स्थापना की थी, जो अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जाना जाता है। कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर के दौरान उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही थी।अपने करियर के दौरान शर्मा ने कई अहम पदों पर काम किया। वह दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में सेवाएं देने के अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) पद पर भी तैनात रहे। उनकी गिनती निडर और कड़े फैसले लेने वाले अधिकारियों में होती थी।सेवानिवृत्ति के बाद वह नोएडा के सेक्टर 44 में स्थित अपने आवास में रह रहे थे। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी थे। उनके निधन से पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments